
एटा आज दिनांक 16.03.24 को मा0 निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के उपरांत जिलाधिकारी श्री प्रेम रंजन सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर में भ्रमण कर आदर्श आचार संहिता के अनुपालन का जायजा लिया। आदर्श चुनाव आचार संहिता का सभी के द्वारा अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए सम्पूर्ण जनपदभर में चुनावी बैनर, पोस्टर, होर्डिंग, वाल पेटिंग हटाते हुए कार्यवाही की गई।
इस दौरान एडीएम प्रशासन श्री सत्य प्रकाश,अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा , क्षेत्रधिकारी नगर श्री विक्रांत द्विवेदी,एसडीएम सदर सुश्री भावना विमल, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर श्री अरुण पवार पुलिस सहित मौजूद रहे।