
एटा न्यूज़ प्रथम न्यूज़ रिपोर्टर कौशल प्रताप सिंह एटा आज दिनांक-12.03.2024 को जिलाधिकारी एटा श्री प्रेम रंजन सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनन्जय सिहं कुशवाहा,अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एटा श्री योगेन्द्र सिंह,क्षेत्राधिकारी नगर श्री विक्रान्त द्विवेदी तथा आईटीबीपी एसी रोहित शुक्ला तथा भारी पुलिस बल सहित *CAA कानून/ लोकसभा चुनाव व आगामी त्यौहार के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु* अर्धसैनिक बल के साथ थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के घन्टाघर, मेहता पार्क, नन्नूमल चौराहा तथा मिश्रित आवादी वाले क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया। *साथ ही लोगो से वार्ता कर उनको CAA कानून के संबंध में जानकारी दी गई कि यह नागरिकता देने का कानून है किसी की नागरिकता छीनने का कानून नहीं है। इसके संबंध कोई भी भ्रामक खबर फैलाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख़्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।* सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।