जनपद में पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सिढपुरा पुलिस ने एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर जो वर्तमान में विभिन्न न्यायालयों से फरार चल रहा था , उसे 75 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ सहित गिरफ्तार करके न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाना बताया जाता है अभियुक्त का नाम शिवानंद उर्फ बौबी पुत्र अनार सिंह , निवासी ग्राम बल्हार पुर थाना सिढपुरा बताया जाता है।
अभियुक्त पर थाना सिढपुरा, कासगंज में, मुअसं 40/216, धारा 25 आर्म्स एक्ट , थाना कासगंज में मुअसं 91/2016 धारा 307,, थाना कासगंज में ही मुअसं 20/2016, धारा 356, थाना सहावर कासगंज में मुअसं 406/2016, धारा 392,4110, थाना सहावर में मुअसं 210/2017 धारा 307 थाना सहावर में ही मुअसं 213/2017, धारा 41, 102 दप्रसं ,व 41 , थाना सहावर में ही मुअसं 318/2017,2/3 गैंगस्टर एक्ट , थाना मारहरा एटा में मुअसं 46/2160धारा 392,3110 थाना अलीगंज जनपद एटा में मुअसं 30/2018 धारा 392,411, थाना अलीगंज ,एटा में मुअसं 830/2018, धारा 392,4110, थाना नवाबगंज , फर्रुखाबाद में , मुअसं 392/2017 धारा 392,411, इसी थाने में मुअसं 2/2018 धारा 392,4110, इसी थाने में मु असं 50/2018, धारा 392,4110, इसी थाने में मुअसं 83/2018, धारा 392,4110,120बी , इसी थाने में मुअसं 84/2018 धारा 307,3/25/27 शस्त्र अधिनियम , थाना जैथरा में मुअसं 362/2019 धारा 398/401, इसी थाने में मुअसं 373/2019 धारा 398, 4010, थाना सिकन्दरा राऊ , हाथरस में मुअसं 885/2015धारा आबकारी अधिनियम , थाना जैथरा एटा में मुअसं 375/319 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट , थाना जैथरा एटा में मुअसं 475/2019, धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट , थाना जसराना फीरोजाबाद में मुअसं 492 /2019 धारा 394/411, थाना मोहम्मदाबाद , फतेहगढ़ मुअसं 125/2018 धारा 392,411 थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर में मुअसं 42/2021, धारा 395 4120और थाना सिढपुरा में मुअसं 50/2024, धारा 8/22 सहित 26 मुकदमे दर्ज बताए जाते हैं पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सिढपुरा राधेश्याम सिंह सहित उनकी टीम शामिल बताए जाते हैं।
डॉ विनय शौनक ब्यूरो चीफ दिल्ली टाइम्स न्यूज कासगंज।
तीन फरार वाहन चोर गिरफ्तार।
जनपद में वाहन चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी विजय कुमार राणा के नेतृत्व में थाना पटियाली पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया जाना बताया जाता है ।, राम-लखन पुत्र सुबोध निवासी ग्राम पावलडेरा थाना गंजडुंडवारा कासगंज 2, अर्जुन श्रीवास्तव पुत्र रंजीत श्रीवास्तव निवासी मौहल्ला खैरू , लालकुआं थाना गंजडुंडवारा कासगंज ,3, शिवकुमार उर्फ शिब्बू पुत्र राम नरेश निवासी मोहल्ला वनखंडी कस्बा व थाना गंजडुंडवारा कासगंज को चोरी की एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो 7,डीएल 85 एडी 5326 एवं चोरी के सैमसंग मोबाइल भी बरामद किया जाना बताया जाता है।
यह भी बताया जाता है कि इन वाहन चोरों के दो साथी ,07 मार्च को पुलिस मुठभेड़ में टांग में गोली लगने से घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिए गए थें।