
कुशीनगर,पत्रकारों और वकीलों के लिए 20 प्रतिशत सीट आरक्षित कराने के लिए लड़ रहा हूं चुनाव,
आजादी के 75 साल बाद भी अपनी आजादी से वंचित है राष्ट्र कर तीसरा और चौथा स्तंभ : बागी पाण्डेय ( लोकसभा प्रत्याशी कुशीनगर )
: जहां पूरे देश में लोकसभा चुनाव निकट है, सभी पार्टियां अपने अपने समीकरण साधने में मशगूल है,
वही 18 लोकसभा के लिए कुशीनगर क्षेत्र से चुनाव पद रहे मशहूर पत्रकार, लेखक अंशुमान पांडे :
“बागी ” देश की हुकूमत पर सरेआम सवाल खड़े करते हुए कहते है कि “आजादी के 75 साल बीतने के बाद भी इस देश में हमारी कोई भी बेटी बलात्कार और बलात्कारियों से सुरक्षित नहीं है
क्योंकि केंद्र सरकार चौराहे चौराहे शराब और हर मोबाइल पर सरेआम अश्लील विडियोज परोस रही है,
जब तक इस देश से पोर्न और शराब नहीं पाबंद किया जायेंगे
महिला अत्याचार और शोषण बंद नहीं होगा “
ये कहना है लोकसभा क्षेत्र कुशीनगर से सांसद प्रत्याशी “बागी पांडे ” का ।