8 तारीख महाशिवरात्रि को चित्रकूट के लिये चंदला के संतोषी माता मंदिर से निकलेगी मंत्री दिलीप अहिरवार की पैदल यात्रा रुट हुआ तय
छतरपुर/चंदला । कल 8 मार्च 2024 दिन शुक्रवार को दिलीप अहिरवार मंत्री वन पर्यावरण विभाग मध्यप्रदेश शासन के द्वारा अयोध्या में भगवान श्री राम जी का भव्य मंदिर निर्माण एवं क्षेत्र की खुशहाली के लिये 3 दिन की चित्रकूट धाम पैदल यात्रा का रूट हुआ तय कल यात्रा चंदला संतोषी माता मंदिर से सुबह 9 बजे से प्रारंभ होकर सरबई से होते हुये नीबीखेड़ा, बसराही,ठकुराइनपुरवा,दादूताल में रात्रि बिश्राम होगा।
9 तारीख दिन शनिवार को सुबह 9 बजे यात्रा पुनः शुरू होगी जो उत्तरप्रदेश के ग्राम नसैनी, नरैनी ,गुसयारी,दसरथ पुरवा,मगउरा ,पथरा,दियूली ,(अतर्रा ),तेरा, तुर्रा, (बदौसा)रात्रि विश्राम उत्तरप्रदेश में होगा
10 तारीख दिन रविवार को बदोशा से सुबह 9 बजे यात्रा पुनः शुरू होकर ग्राम किशनपुर (अतर्रा),भरतकूप, खोही,शाम को चित्रकूट में सतगुरु कुटी आश्रम जानकी कुण्ड जिला सतना मध्यप्रदेश में होगा और सभी भगवान कामतानाथ के दर्शन करेंगे।
आप सबसे आग्रह है की अपने गांव के पैदल जाने बाले लोगो के नाम का रजिस्ट्रेशन जल्द कराने का कष्ट करे।