
आगरा,मा. केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो.एस.पी.सिंह बघेल जी तथा एत्मादपुर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक मा.डॉ.धर्मपाल सिंह जी के अथक प्रयासों से बहुप्रतीक्षित खंदौली- एत्मादपुर मार्ग के सुदृढ़ीकरण कार्य हेतु उत्तर प्रदेश सरकार ने 20 करोड़ 29 लाख रुपए व्यय करने की स्वीकृति प्रदान की | तथा 10 करोड़ 14 लाख रुपए अविलंब कार्य प्रारंभ करने हेतु अवमुक्त कर दिए हैं |अति शीघ्र ही खंदौली- एत्मादपुर मार्ग पर मानकानुसार निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा |
मा. मंत्री महोदय व मा.विधायक जी ने लगातार संबंधित विभागों व मा. मुख्यमंत्री महोदय से पैरवी कर जनता की बहुप्रतीक्षित मांग को पूर्ण कराया है|
खंदौली- एत्मादपुर मार्ग के निर्माण से आसपास के गांवों में रहने वाले लाखों निवासियों तथा मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को अत्यधिक आरामदायक सफर का अनुभव होगा| आलू की बेल्ट कहे जाने वाले इस क्षेत्र में मुख्य संपर्क मार्ग के निर्माण से किसानों को फसल के परिवहन में अत्यधिक सुविधा होगी |
हम सभी एत्मादपुर विधानसभा निवासी मा.मुख्यमंत्री महोदय योगी जी तथा लोक निर्माण विभाग मंत्री मा. जितिन प्रसाद जी का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं |