सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों के संबंध में प्रदर्शनी का शुभारंभ 05 मार्च को

आईटीआई प्रांगण में सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों के संबंध में प्रदर्शनी का शुभारंभ 05 मार्च को

एटा, 04 मार्च 2024 (सू0वि0)। मुख्य विकास अधिकारी डा0 एके बाजपेयी ने सूचित किया है कि कासगंज रोड आईटीआई परिसर में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों से संबंधित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। प्रदर्शनी का शुभारंभ 05 मार्च मंगलवार को अपरान्ह 12 बजे जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों की उपस्थिति में किया जाएगा।

सीडीओ ने कहा कि तीन दिवसीय प्रदर्शनी के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, उपलब्धियों के संबंध में जनसामान्य को अवगत कराया जाएगा। जिससे कि जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनजन तक पहुंच सके। सीडीओ ने जनपद के गणमान्य नागरिकों, मीडिया बंधुओं, व्यापार मण्डल, जनसामान्य, छात्र-छात्राएं, नवयुवकों आदि से अपील की है कि उक्त शुभारंभ अवसर पर प्रदर्शनी का अवलोकन कर योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें और अधिक से अधिक लाभ उठायें। यह प्रदर्शनी 05 मार्च से 07 मार्च 2024 तक आयोजित की जाएगी।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× कुछ समझ न आये में हूँ न ...
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks