
एटा– जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिलाधिकारी एटा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा काँवड़ यात्रा, शिवरात्रि, होली, रमजान तथा अन्य आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत कलैक्ट्रेट सभागार में सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक आयोजित कर शान्ति पूर्ण/सौहार्द पूर्ण माहौल बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी। जनपद एटा में कानून तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत आज दिनांक 04.03.2024 को जिलाधिकारी एटा तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा काँवड़ यात्रा, शिवरात्रि, होली, रमजान तथा अन्य आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत कलैक्ट्रेट सभागार में जनपद के सभी धर्मों के धर्म गुरुओं तथा संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान बैठक में आये सभी धर्मों के धर्म गुरुओं से वार्ता कर त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण तथा शांति पूर्वक मनाने की अपील की गयी। मीटिंग में बताया गया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक, भड़काऊ बयान, वीडियो व पोस्ट करने वालों पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही है, ऐसे शरारती तत्वों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। साथ ही साथ मीटिंग में उपस्थित सभी से जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक एटा, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एटा, समस्त क्षेत्राधिकारीगण सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थिति रहे।