
एटा,अलीगंज। प्राथमिक विद्यालय मितौलिया में तैनात शिक्षामित्र के पति ने प्रधानाध्यापक
के साथ अपशब्द एवं दुर्व्यवहार किया। प्रधानाध्यापक ने संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी
और थानाध्यक्ष अलीगंज को शिकायती पत्र देकर प्राथमिक दर्ज करने की मांग की
है। प्राथमिक विद्यालय मितौलिया में प्रधानाध्यापक कंचन शर्मा ने बताया कि शिक्षामित्र
रेखा रानी के पति ने अपशब्दों का प्रयोग कर दुर्व्यवहार किया। शिक्षामित्र रेखा 19
फरवरी से लगातार अनुपस्थित चल रहीं थीं। बीएसए द्वारा विद्यालय का निरीक्षण के
दौरान अध्यापक उपस्थिति पंजिका में अनुपस्थित दर्शाया गया। बीएसए के जाने के
बाद शिक्षा मित्र अपने पति के साथ विद्यालय आयी और अध्यापक उपस्थिति पंजिका में
बीएसए द्वारा अनुपस्थिति लगाये कॉलम में 20 फरवरी को 10ः30 का समय दर्ज कर
बिना अनुमति के हस्ताक्षर कर दिये। फिर शिक्षा मित्र उपस्थिति पत्रक पर पूरे फरवरी
माह के हस्ताक्षर कर उपस्थिति प्रमाणित करने के लिए दबाव डालने लगी। मना कर
दिया तो रेखा का पति अपशब्दों का प्रयोग करने लगा और लगातार बदजुबानी करते
हुए बोला कि अनुपस्थिति लगाने की हिम्मत किसकी हुई। तेज आवाज में गाली-
गलौज करते हुए सुन विद्यालय परिसर में आस-पास के लोग एकत्रित हो गये और
गलत बयानी करने से रोका तो धमकी देने लगा।