सर्व समाज हित सेवा समिति के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों द्वारा जिला मुख्यालय आगरा पोहच कर वक़्फ़ माफियाओं के विरुद्ध दिया ज्ञापन
मुस्लिम समाज के लोगो द्वारा जानकारी दी गयी थी कि वक़्फ़ मस्जिद रंगरेजान की भूमि प्लाट राजा की मंडी स्तिथि अंतर्गत थाना लोहा मण्डी आगरा पर गली रंगरेजान के रहने वाले मुस्लिम समाज के कुछ लोगो की मिली भगत से असामाजिक तत्वों भू माफियाओं द्वारा वक़्फ़ मस्जिद रंगरेजान की भूमि प्लाट पर अवैध कब्ज़ा निर्माण कराया जा रहा है
बताया गया है कि गली रंगरेजान के रहने वाले कुछ मुस्लिम समाज के लोगो ने मस्जिद की भूमि पर अवैध कब्ज़ा/निर्माण कराने के लाखों रूपये लिये है इन्ही की शह पर 4-5 असामाजिक गुंडा तत्वों द्वारा वक़्फ़ की भूमि पर अवैध नाजायज़ कब्ज़ा कराया जा रहा है
उपरोक्त प्रकरण में आज दिनांक 27/02/24 को संगठन के पदाधिकारियों के साथ जिला मुख्यालय आगरा पोहच कर दिवस अधिकारी कृत जिलाधिकारी आगरा को माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तरप्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन दिया गया है जिसमे संगठन द्वारा मांग की गयी है कि उपरोक्त प्रकरण में दोषी समस्त भू माफियाओ के विरुद्ध गुंडा एक्ट भू माफिया एक्ट के तहत अभियोग पंजकृत कर कानूनी कार्यवाही की जाय
उपरोक्त प्रकरण में अवैध निर्माण कब्ज़ा होने से न रोके जाने एवं दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही न होने पर संगठन द्वारा जन आंदोलन धरना प्रदर्शन किया जायगा तथा माननीय उच्च न्यायलय हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की जायगी
संज्ञान एवं आवश्यक कानूनी कार्यवाही हेतु
1 जिलाधिकारी महोदय आगरा
2 अपर जिलाधिकारी महोदय ( विo राo) आगरा
3 पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नरेट आगरा
4 अपर पुलिस आयुक्त महोदय नगर आगरा
5 थाना प्रभारी महोदय थाना लोहा मण्डी आगरा
सभी पत्रकार बन्धुओ सम्पादक महोदय को इस निवेदन के साथ कि अपने अपने समाचार पत्रों आदि में उपरोक्त प्रकरण का समाचार प्रकाशित करने की कृपा करें राष्ट्रीय अध्यक्ष