ब्रेकिंग*
एटा-एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने एंटी व्हीकल थेफ्ट का किया गठन,
जनपद में वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए गठित की गई एंटी व्हीकल थेफ्ट,
वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी ने गठित की एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल,
एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल मे 4 सदस्यों क़ो नियुक्त किया गया,
1-उप निरीक्षक सगीर खान को बनाया गया एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल का प्रभारी,
2- टीम में आरक्षी मनोज कुमार,
3- आरक्षी राजकुमार,
4-आरक्षी चरन सिंह,
उपनिरीक्षक सगीर खान पूर्व मे काफी लंबे समय से स्वाट टीम में रहे हैं और कई घटनाओं के खुलासे कर चुके है,
पूर्व में तेज तर्रार आरक्षी मनोज कुमार ने कोतवाली नगर की क्राइम टीम में रहते हुए कई घटनाओं के खुलासे किये है,