एटा से आगरा का रेल सफर हुआ सस्ता,
एटा से आगरा जाने व आगरा से एटा आने वाले यात्रियों को रेलवे ने दी बहुत वड़ी राहत
एटा आगरा रेल किराया हुआ सस्ता
एटा समाचार
जिले के लोगों के लिए रेलवे की ओर से खुशखबरी है एटा से आगरा जाने वाले यात्रियों के लिए टिकट के दामों में कटौती की गई है जो टिकट 50 रुपये का था उसको 25 कर दिया गया है लोग इस पर प्रसन्न नजर आ रहे हैं,
एटा से आगरा के लिए हर दिन सैकड़ों की संख्या में लोग आवागमन करते हैं सबसे अधिक ऐसे लोग होते हैं जो दवा या अन्य किसी आवश्यक कार्य से आगरा जाते हैं एटा से आगरा के लिए बसों की संख्या तो काफी है मगर इनका किराया बहुत है जबकि ट्रेन एक मात्र ही जाती है,
पहले इसका किराया 25 रुपये प्रति सवारी ही था कोरोना काल में इसको बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया गया जिसके चलते सवारियों की संख्या में कमी आई,
वहीं बीच में लगभग एक माह तक इस ट्रेन का संचालन बंद भी रहा था जिसके चलते तमाम लोग बस के माध्यम से आगरा का सफर करने लगे शुक्रवार से एक बार फिर किराया कम किया गया है,
जिसके बाद अब टिकट 25 रुपये प्रति सवारी कर दिया गया है। इसको लेकर जनता में हर्ष का माहौल है,
प्रतिमाह लगभग 15 हजार यात्री एटा से आगरा करते हैं रेलयात्रा
जिले से प्रति माह एटा-आगरा फोर्ट ट्रेन के माध्यम से लगभग 15 हजार यात्री रेलयात्रा करते हैं इसको लेकर टीआई रविकांत ने बताया कि प्रतिदिन लगभग 500 यात्री एटा से टूडला व आगरा का सफर करते हैं।
रिपोर्ट__दिनेश चंद्र शर्मा