एटा ब्रेकिंग
जैथरा में कुआं में पड़ा मिला अज्ञात शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
जैथरा- समोगर मार्ग स्थित कुआं में मिला शव
पहचान छिपाने को कुचला गया चेहरा
शव को छिपाने के लिए कुआं में ऊपर से डाली गई लकड़ी व कूड़ा
सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज
अज्ञात शव को बाहर निकालने की कवायद में जुटी पुलिस
अधिक गहरा कुआं होने स्व शव निकालने में पुलिस को हो रही मुश्किल
कस्बा इंचार्ज संजीव कुमार सहित आरक्षी दुर्गेन्द्र सोलंकी, तेजवीर रस्सा, सीढ़ी आदि से शव निकालने में जुटे
घटना स्थल पर ग्रामीणों की जुटी भीड़