एटा बिग ब्रेकिंग – बीजेपी के फायर ब्रांड नेता एवं उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने की खास बातचीत।
साक्षी महाराज ने विपक्ष के अयोध्या राम मंदिर ना जाने पर राहुल और अखिलेश पर साधा निशाना।
हम जब कहते थे सौगंध राम की खाते हैं मंदिर वहीं बनाएंगे तो विपक्ष हमारा मजाक बनाता था, मंदिर वहीं बनाएंगे पर तारीख नहीं बताएंगे,अब उल्टा है विपक्ष यह कहता है राम मंदिर जाएंगे पर तारीख नहीं बताएंगे।
चार सौ सीट जीत कर मोदी जी तीसरी बार भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं।
किसानों के आंदोलन को बताया प्रायोजित सरकार को बदनाम करने के लिए किया गया है षड्यंत्र, फिर भी सरकार बातचीत करने को तैयार है।
मोदी सरकार हमेशा से किसान हितेसी रही है किसी भी किसान ने आंदोलन नहीं किया फिर भी किसान सम्मान निधि मोदी जी ने स्वत: ही दी।
किसानों के साथ कुछ खालिस्तानी समर्थक भी आंदोलन में दिखने पर साक्षी महाराज में कहा सरकार पुलिस खुफिया एजेंसी सब पर निगाह बनाए हुए है कानून हाथ में लेने की किसी को इजाजत नहीं है–साक्षी महाराज
आचार्य प्रमोद कृष्णन मेरे मित्र हैं उनको प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने समय दिया है और वह समय-समय पर साधुओं संतो के कार्यक्रम कराते रहते हैं–साक्षी महाराज
संभल में बन रहे कल्कि मंदिर पर बोले जैसा राजा होता है बह इसी दृष्टि से देखा है मोदी जी धर्मात्मा राजा है धर्म की स्थापना करेंगे–साक्षी महाराज
सुप्रीम कोर्ट भाजपा से इलेक्टोरल बॉन्ड के साथ-साथ किसान आंदोलनों में हुई किसानों की मौत का हिसाब भी माँगे, अखिलेश यादव द्वारा किया ट्वीट पर बोले साक्षी महाराज हिंदुस्तान और हिंदुस्तान की सरकार बाबा भीमराव अंबेडकर के संविधान से चलेगी दादागिरी से नहीं, जब लोग अराजकता का माहौल बनाएंगे तो स्वाभाविक है ऐसी घटनाएं होगी जैसी हल्द्वानी में हुई।
इंडिया गठबंधन घमंडिया गठबंधन है चोरों का समूह कुछ बेल पर है कुछ जेल जाने वाले हैं।