याकूब की फांसी के खिलाफ 40 नामी हस्तियों ने राष्ट्रपति को भेजी चिट्ठी
मुंबई बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन की फांसी टालने को लेकर अभिनेता सलमान खान के ट्वीट के बाद अब बॉलीवुड की दूसरी हस्तियों के अलावा राजनेता और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी आवाज उठानी शुरू कर दी है.
मुंबई बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन की फांसी टालने को लेकर अभिनेता सलमान खान के ट्वीट के बाद अब बॉलीवुड की दूसरी हस्तियों के अलावा राजनेता और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी आवाज उठानी शुरू कर दी है.
रविवार को 40 लोगों ने राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखकर याकूब की फांसी रोकने की अपील की. चिट्ठी में फिल्म निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट, अभिनेता नसीरुद्दीन शाह, बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के अलावा जाने-माने वकील तथा सांसद राम जेठमलानी, वृंदा करात, प्रकाश करात और सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने दस्तखत किए हैं. यह चिट्ठी सीपीएम ने जारी की है.
रिटायर्ड जजों ने भी किया विरोध
यही नहीं, चिट्ठी में करीब आठ रिटायर्ड जजों ने भी फांसी रोकने की दलील देते हुए हस्ताक्षर किए. साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों से तमाम लोगों ने याकूब की सजा माफ करने की अपील की.
याकूब की मानसिक हालत ठीक नहीं
इन सभी का कहना है कि मुंबई बम धमाकों के लिए टाइगर मेमन और दाऊद इब्राहिम जिम्मेदार है, न कि याकूब. उसे फंसाया गया है. लोगों का कहना है कि याकूब की मानसिक स्थिति ठीक नहीं चल रही है इसलिए उसे फांसी देना गलत होगा.