
समाजवादी पार्टी के एमएलसी आशुतोष सिन्हा जी द्वारा पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के अधिकार सम्मान सुरक्षा के संबंध में विधान परिषद में उठाए गए सवाल पर पत्रकार समुदाय एवं भारतीय मीडिया फाउंडेशन ने एक वृहद सम्मान समारोह करने का लिया निर्णय।*
एके बिंदुसार संस्थापक
भारतीय मीडिया फाउंडेशन
सोनभद्र समाचार-
भारतीय मीडिया फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष सत्यदेव पांडेय ने कहा कि भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक एके बिंदुसार के दिशा निर्देशन में पत्रकार समुदाय एवं भारतीय मीडिया फाउंडेशन के द्वारा समाजवादी पार्टी के एमएलसी आशुतोष सिन्हा जी द्वारा पत्रकारों के अधिकार सम्मान सुरक्षा के संदर्भ में विधान परिषद में उठाए गए मुद्दों को अपना समर्थन देते हुए माननीय विधान परिषद सदस्य श्री आशुतोष सिन्हा जी का सम्मान समारोह आयोजित करके बृहद रूप से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा कि जिस जोरदार तरीके से विधान परिषद सदस्य महोदय ने सदन के अंदर पत्रकारों के संवैधानिक अधिकारों एवं उनके सशक्तिकरण के मुद्दों को उठाया है यह एक ऐतिहासिक कदम हैं।
उन्होंने कहा कि आजादी के सात दशक बीत जाने के बाद भी पत्रकारों का संवैधानिक अधिकार नहीं मिला भारतीय मीडिया फाउंडेशन एवं श्री एके बिंदुसार जी के नेतृत्व में मीडिया पालिका की स्थापना किए जाने मीडिया कल्याण बोर्ड की स्थापना किए जाने,पत्रकार सुरक्षा अधिनियम को लागू किए जाने, पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को प्रतिमाह सुरक्षा भत्ता दिए जाने, टोल प्लाजा पर उनके टोल टैक्स की माफी के सवाल पर , पत्रकारों को विभिन्न तरह की सुविधाओं को दिलाने के सवाल पर जैसे बीमा ,आवास की सुविधा इत्यादि, प्रदीप जनपद मुख्यालय पर मीडिया सेंटर की स्थापना करने, स्नातक एवं शिक्षक विधायकों की तरह जर्नलिस्ट विधायकों का कोटा फिक्स करने आदि विभिन्न मांगों को लेकर लगातार संघर्ष किया जा रहा था इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के माननीय विधान परिषद सदस्य श्री आशुतोष सिन्हा जी द्वारा विधान परिषद के सत्र के दौरान जोरदार तरीके से पत्रकारों के हितों की आवाज उठाई गई यह एक ऐतिहासिक कदम है हम सभी पत्रकार बंधु एवं सामाजिक कार्यकर्ता उन्हें तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं एवं उनका अभिनंदन करते हैं।
उन्होंने बताया कि भारतीय मीडिया फाउंडेशन के तत्वावधान में एक वृहद सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें माननीय विधान परिषद सदस्य श्री आशुतोष सिन्हा जी को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित करके उनका जोरदार सम्मान समारोह किया जाएगा।