एटा
“महिलाओं बच्चियों को आपरेशन जागृति से मिल रही है एक नई दिशा”

आपरेशन जागृति के तहत जलेसर पुलिस द्वारा यूनिसेफ टीम के साथ मिलकर थाना जलेसर क्षेत्रांतर्गत चलाया गया ऑपरेशन जागृति अभियान, गोष्ठी आयोजित कर आमजन को किया गया जागरूक।
एडीजी आगरा जोन आगरा महोदया के निर्देशन में महिलाओं एवं बालिकाओं के जागरूकता व स्वावलंबन एवं उनके प्रति होने वाले अपराधो में कमी लाने हेतु चलाए जा रहे “ऑपरेशन जागृति” अभियान के तहत आज दिनांक 08.02.2024 को जागरूकता अभियान के तहत यूनिसेफ टीम द्वारा जलेसर पुलिस के साथ थाना जलेसर की ग्राम पंचायत मोहनपुरा में गोष्ठी आयोजित कर, महिलाओं/ बालिकाओं/ छात्राओं एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगों से संवाद स्थापित किया उनको जागरूक किया गया, साथ ही गोष्ठी में प्रतिभाग करने वाले लोगों से फीडबैक भी लिया गया।