वैरायटी शो * कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया,

एटा महोत्सव के पंडाल में सोमवार की दोपहर *वैरायटी शो * कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया, कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी अवधपाल सिंह यादव ने फीता काटकर किया, तथा मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष राकेश गांधी मौजूद रहे, अध्यक्षता बी .पी .एस . स्कूल के चेयरमैन अशोक यादव ने की, कार्यक्रम में एक से बडकर एक रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी, एसीसी कांवेंट स्कूल, ज्ञान दीप स्कूल, बी पी एस स्कूल सहित तमाम स्कूल के बच्चों ने देश भक्ति सहित तमाम गानों पर शानदार डांस की प्रस्तुति दी, साथ ही ज्ञान दीप स्कूल तथा बी पी एस स्कूल के बच्चों ने ग्रुप डांस करके पंडाल में बैठे उपस्थिति लोगों को ताकि बजाने पर मजबूर कर दिया, कार्यक्रम के संयोजक अकरम खान ने समस्त अतिथि का माल्यार्पण तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया,कार्यक्रम में सीनियर डांस में प्रथम स्थान जया भारती, दूसरा स्थान कृष्णा पॉप तथा तीसरा स्थान शीतल कुमारी और गीता सिंह ने प्राप्त किया, जूनियर वर्ग डांस में प्रथम स्थान कुमारी महक और तनीषा शाक्य ने संयुक्त रूप में दूसरा स्थान इशिता पचौरी तथा जान्हवी ने संयुक्त रूप से तथा तीसरा स्थान अगम तथा अनवी ने प्राप्त किया, वहीं सीनियर वर्ग गायन में प्रथम स्थान साहिल कमर दूसरा स्थान ट्विंकल वर्मा तीसरा स्थान अवनीश और आदित्य प्रताप ने प्राप्त किया, जूनियर वर्ग गायन में प्रथम स्थान अथर्व वर्मा और दूसरा स्थान नीलांचली सिंह ने प्राप्त किया ,सभी को मेडल पहनाकर तथा उपहार देकर पुरस्कृत किया गया, कार्यक्रम का संचालन दिनेश राजपूत ने किया, तथा कार्यकम में निर्णायक जज की भूमिका में साक्षी जैन और नंदिनी शर्मा रहीं, इस अवसर पर रंजीत यादव, निशा खान, खुशतर खान, खलीला खान, आरिफ खान, संजू यादव, योगेश सक्सेना, आविदा बानो,इबलाश खान , विक्रम सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks