7, साथ से गायब युवक बरामद । अपहरण का आरोप झूठा निकला।
थाना कासगंज के अन्तर्गत मौहल्ला मोहन बाल्मीकि बस्ती निवासी प्रेम चंद का 20, वर्षीय पुत्र नीरज 23/4/22 को अचानक गायब हो गया था।जिसका मुकदमा कोर्ट के आदेश पर थाना कासगंज में मुअसं 236/22, भादंवि की धारा 364/504 के अन्तर्गत दर्ज की गई थी । पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक द्वारा लम्बित प्रकरणों की समीक्षा के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया गया था। और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी जबकि परिजनों ने उसकी पत्नी पिंकी से विवाद के चलते उसके साले और ससुर पर अपहरण की आशंका जताई थी अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र दुबे ने बताया कि थाना कासगंज प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार एवं सर्विलांस टीम द्वारा अन्य तकनीकी साधनों के माध्यम से नीरज को लखनऊ के एक ढाबे से बरामद कर लिया। इस तरह अपहरण की कहानी झूठी निकली।नीरज ने किसी भी तरह के अपहरण से इंकार करते हुए पुलिस को बताया कि ससुराल पक्ष द्वारा उस पर कोई दहेज अथवा अन्य उत्पीड़न की कार्यवाही के डर से वह स्वयं ही गायब हो गया था। अतः उसने कोई सूचना इस संबंध में अपने घर वालों को भी नहीं दी थी।
डॉ विनय शौनक कासगंज।