इंद्रदेव का प्रकोप देखते हुए भी मिस एटा मिसीज एटा का कार्यक्रम रहा सफल कार्यक्रम में हजारों की संख्या में पहुंची भीड़
जनपद एटा राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनीय एटा महोत्सब में दिनांक 4 फरवरी दिन रविवार को एक ऐतिहासिक अखिल भारतीय विराट महिला सम्मेलन की संयोजिका श्री अर्चना सक्सैना ( ड़ौली )वरिष्ठ समाजसेवीका ने सरस्वती वंदना कराकर कार्यक्रम का किया शुभारंभ सम्मेलन में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित सासंद जी की धर्म पत्नि श्री मति प्रेमलता वर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष गीता शाक्य राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय चित्रांश महासभा सविता वर्मा एसडीएम सदर भावना विमल जिला अध्यक्ष संदीप जैन मारहरा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी लांयस क्लव अध्यक्ष राजकुमारी सीमा वार्ष्णेय सहित सम्मेलन में हजारो की संख्या मे मातृशक्ति एवं बहनो की उपस्थित रही जनपद के अनेक प्रकार के प्रोग्राम्स एवं कार्यक्रम जैसे की मिंस एटा मिंसीज एटा राजस्थानी कार्यक्रम ग्रुप ड़ास जैसे आदि कार्यक्रम के साथ हुआ शुभारंभ