
सहाब सो रहे – नियम विरुद्ध काम हो रहे
प्राइवेट कंपनी का एजेंट बना बीएसए का बाबू
नियमों को हवा में उड़ाकर वर्षों से की जा रही वेतन बसूली
एटा । सहाब सो रहे नियम विरुद्ध काम हो रहे, ये कोई शेर, शायरी या कविता नहीं अपितु, बीएसए कार्यालय में चल रहे कृत्यों की जिंन्दा कहानी हैं, जिसका नायक भले कोई हो लेकिन कहानी में किरदार बीएसए विभाग एटा के लेखा कार्यालय का बाबू बखूबी निभा रहा हैं …
न काहूँ से दोस्ती न काहूँ से वैर, निष्पक्ष खबर पारदर्शी पत्रकारिता की सोच से परिपूर्ण शेष खबर का खुलासा करेगी