
लूट का खुलासा होने पर सर्राफा व्यवसायियों ने पुलिस का किया सम्मान
छतरपुर
विगत कुछ महीने से छतरपुर में लूट ओर चोरी की घटनाओ में इजाफा हुआ था जिसमे जिले में 2 गंभीर मामले सामने आए थे एक मामला शांति नगर कॉलोनी में रहने वाले सुनील सोनी के साथ लूट ह्यूई थी मारपीट भी की गई थी जिसमे वह बुरी तरह घायल हो गए थे इसके बाद अभी कुछ ही दिन पहले देवपुर तिगैला के पास अमित सोनी के साथ लूटेरों ने लूट की थी और मारपीट की थी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया था जिसका ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में इलाज कराया गया था । इस मामले में पुलिस ने एक बोलेरो गाड़ी के व्हील कवर के आधार पर छानवीन की और आरोपियो को पकड़ लिया पुलिस का कहना है कि उन्होंने 60 परसेंट रिकवरी कर ली है जिसको लेकर आज भारी संख्या में सर्राफा व्यवसायी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचे ओर SP अमित सांघी ASP विक्रम सिंह, CSP अमन मिश्रा ओरछा रोड थाना प्रभारी पुष्पेंद्र यादव को सम्मानित किया ।वही सर्राफा संघ के अध्यक्ष प्रभात अग्रवाल ने राजनगर की चोरी और बबलू सोनी के साथ ह्यूई होटल लॉ कैपिटल में 10 लाख की चोरी में आरोपियो को पकड़ने का जिक्र किया साथ ही अन्य मामलों को भी खोलने की बात SP अमित सांघी ने कही