विशेष लोक अदालत
जनपद मैनपुरी
ई सी एक्ट न्यायालय में विशेष विधुत लोकअदालत दिनांक 29,30,व31जनवरी को आयोजित की गई हैं
इन तारीखों में 29 को शहर मैनपुरी के बाद व किशनी, कुसमरा,भोगांव व बेबर,कुर्रा की पत्रावली सुनी जाएगी,30 को करहल, बरनाहल,घिरोर,ओछा, कुरावली की पत्रवली सुनी जायेगी। तथा 31 को तीनो खंडों प्रथम , द्वितीय , तृतीय के केस सुने जायेगे।
जो इन क्षेत्र की पत्रावली मे बिल राजस्व राशी,शमन शुल्क जमा करना चाहे वह इन तारीखों में न्यायालय में जमा कर सकते है विधुत विभाग केअधिकारी व कर्मचारी वअधिवक्ता सुनवाई के लिए न्यायालय में इन तारीखों पर उपस्थित रहेंगे।
देवेन्द्र सिंह कटारिया विधुतअधिवक्ता
जिला एवं सत्र न्यायालय मैनपुरी
9719643585