एटा-राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी एटा महोत्सव के भव्य पंडाल में अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का हुआ भव्य आयोजन,
अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का डीएम प्रेम रंजन सिंह एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने दीप जलाकर किया शुभारंभ,
कार्यक्रम के संयोजक अजय चतुर्वेदी मैनेजिंग डायरेक्टर आर ए मोटर ने कवि सम्मेलन का कराया भव्य आयोजन,
सह संयोजक रहे रामनरेश मिश्रा एडवोकेट,अक्षय चतुर्वेदी,रितविक चतुर्वेदी,सिद्धार्थ मिश्रा,रोहित पुंडीर,
कवि सम्मेलन में कवित्री अनामिका जैन अंबर,कवि अशोक चक्रधर,कवि गजेंद्र सोलंकी,कवि प्रताप फौजदार सरदार,कवि डॉ सौरभ कांत शर्मा,कवि सर्वेश अस्थाना,कवि डॉ दुर्वेंद्र भदोरिया,कवित्री सोनू रूप विशाल कवित्री डॉ शुभम त्यागी,कवित्री भुवन मोहिनी,ने दर्शकों को खूब लुभाया,
सरदार फौजदार ने आए हुए हजारों की संख्या में दर्शकों को हंसते-हंसते किया लोटपोट,
अनामिका जैन अंबर ने राम भक्त ही राज करेगा दिल्ली के शासन गीत पर खूब दर्शकों को अपनी और लुभाया,
शुभारंभ से लेकर समापन तक डीएम प्रेम रंजन सिंह एसएसपी राजेश कुमार सिंह कार्यक्रम में रहे मौजूद,
पूर्व विधायक प्रजापालन वर्मा,पूर्व विधायक ममतेश शाक्य,जहीर अहमद, शराफत हुसैन काले,प्रदीप गुप्ता भामाशाह,भी रहे मौजूद
कार्यक्रम में एडीएम प्रशासन आलोक कुमार एडीएम फाइनेंस आयुष चौधरी एडिशनल एसपी धनंजय सिंह कुशवाहा रहे मौजूद,
महिला मंडल किरन सिंह धर्मपत्नी एसएसपी,गरिमा गौतम धर्मपत्नी एडीएम प्रशासन,रेणुका कुशवाहा धर्मपत्नी एडिशनल एसपी,रचना द्विवेदी धर्मपत्नी सीओ सिटी,भी कार्यक्रम में रही मौजूद
कार्यक्रम में एसडीएम सदर भावना विमल एसडीएम अलीगंज प्रतीत त्रिपाठी एसडीएम वेदप्रिया आर्य एसडीएम रामनयन तहसीलदार नीरज कुमार नायब तहसीलदार सारस्वत भी रहे,
सीओ सिटी विक्रांत द्विवेदी,सीओ सकीट संजय सिंह,कोतवाली नगर प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर,LIO इंस्पेक्टर अजय कुमार त्रिपाठी SSP PRO राकेश कुमार सिंह, मेला प्रभारी ओम प्रकाश सिंह,सहित भारी तादाद में पुलिस फोर्स भी रहा मौजूद,
कार्यक्रम के समापन तक भव्य प्रदर्शनी पंडाल में हजारों की संख्या में पुरुष एवं महिलाओं ने कवि सम्मेलन का लिया आनंद,