राजू आर्य के अ.भा.सनातन परिषद में प्रदेश सगंठन महामंत्री मनोनीत होने पर चहुंओर धार्मिक संगठनो में खुशी की लहर
====================हरिद्वार / एटा ! अखाडा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मंशा देवी मंदर ट्रस्ट के अध्यक्ष तथा अखिल भारतीय सनातन परिषद के संस्थापक श्री महतं रवीन्द्रपुरी के निर्देश पर सनातन परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री पुरूषोत्तम शर्मा द्वारा आज शनिवार को निरंजनी अखाडे में एटा के मारहरा रोड निवासी हिन्दूवादी किसान नेता रंजीत कुमार उर्फ राजू आर्य को अन्तराष्ट्रीय संस्था अ.भा.सनातन परिषद का उत्तर प्रदेश में प्रदेश संगठन महामंत्री मनोनीत किया है ! उत्तर प्रदेश में सनातनी युवाओं के मध्य एक चर्चित चेहरे के रूप प्रख्यात राजू आर्य इससे पूर्व विश्व हिन्दू परिषद में महामंत्री रहते हुऐ जनपद एटा की साफ सुथरी राजनीति के पुरोधा माने जाते रहे है ! उनकी साफ सुथरी राजनीति के चलते ब्लॉक प्रमुख मारहरा के चुनावी प्रतिष्ठा की जंग जिले के बाहूबलि राजनीतिञों से कई बार दो चार होते हुऐ भारत के उच्चतम न्यायालय तक पहुंची , तथा बाहुबलियों के इशारे पर उन्हे किनारे लगाने के लिऐ लाखों रूपऐ की सुपारी देकर शार्प शूटरों से प्राणघातक हमले भी करवाऐ गऐ , परन्तु सनातन धर्म में कट्टर आस्था रखने वाले राजू आर्य को ईश्वरीय क्रपा के चलते कोई बाल बांका नहीं कर सका ! आज जैसे ही विश्व की सनातनी संस्था में राजू आर्य के प्रदेश सगंठन महामंत्री बनने की सूचना जिले में फैली तो उनके समर्थकों व हिन्दूवादी संगठनों में खुशी की लहर दौड गयी ! खास बात यह रही कि आज जब उनका मनोनयन किया गया तो उस समय निरंजनी अखाडे में आर.एस.एस. उत्तराखण्ड के प्रान्त प्रचारक पंकज सिहं व मंहत रविदेव शास्त्री तथा मंहत सूतिक्षंण महाराज भी मौजूद रहे ! राजू आर्य के मनोनयन पर जितेन्द्र यादव उर्फ बबलू चौधरी , दीपक सक्सेना , सत्यवीर नागर , प्रदीप यादव , क्रष्णकांत यादव , विपिन यादव प्रधान , सौरभ राजपूत , गौरव राजपूत , शालू गोयल , इशू गोयल , सतेन्द्र यादव प्रधान , मुकेश यादव , हरेन्द्र यादव , नितिन यादव , हनी गुप्ता , चकी दिवाकर , नितीश गुप्ता , मंयक गुप्ता , जितेन्द्र प्रताप ,चुनमुन आदि लोगों ने खुशी का इजहार किया है !