प्रदर्शनी पंडाल में अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन आज*
एटा, 27 जनवरी 2024 (सू0वि0)। अपर जिलाधिकारी प्रशासन/प्रभारी अधिकारी प्रदर्शनी आलोक कुमार ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी एटा महोत्सव के भव्य पंडाल में *अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन 27 जनवरी को शाम 7:00 बजे से* किया जाएगा।
कृपया आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आनंद लें। आप उक्त कार्यक्रम को लाइव भी देख सकते हैं।
#Etah_Ek_Rang_Anek
#etahmahotsav2024
#Dmetah