एटा-थाना मारहरा पुलिस को मिली सफलता, थाना मारहरा पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 04 अभियुक्तों को 1350 रूपए तथा 52 ताश के पत्तों सहित किया गया गिरफ़्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में अवैध जुआ व सट्टे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मारहरा पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 04 अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया गया है। गिरफ़्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मारहरा पर मुअसं0 27/24 धारा 13 G ACT (जुआ) अधि0 पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता–
- सुखवीर पुत्र जयपाल
- गौतम पुत्र प्रभुदयाल
- जुगेन्द्र सिंह पुत्र अमर सिंह नि0गण अफजलपुर जरैला थाना कासगंज जनपद कासगंज
- मुकेश पुत्र कुँवरपाल नि0 टीकमपुरा थाना कासगंज जनपद कासगंज
बरामदगी
- 1350 रुपये , 52 ताश के पत्ते
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल –
- उ0नि0 अशोक कुमार
- का0 हरीओम
- का0 विक्रान्त तेवतिया
- का0 अनुज कुमार