बरेली :: पांचवी शकुंतला देवी मेमोरियल प्राइज मनी क्रिकेट लीग T20 का विधिवत शुभारंभ हुआ l पहले मैच का शुभारंभ पर्यावरण वन राज्य मंत्री डॉ अरुण कुमार व डॉक्टर सौरभ अग्रवाल ने किया वहीं दूसरे मैच का उद्घाटन डी.पी.एस के प्रिंसिपल वी.के मिश्रा ने किया l पत्रकार क्रिकेटर्स क्लब के तत्वाधान में खेले जा रहे बीपीसीएल के पहले मैच में ब्रोसिड ने स्प्रिंगफील्ड मुरादाबाद को चार विकेट से हराकर व दूसरे मैच में 22 यार्ड पीलीभीत ने एस. ए.एस क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया l
टॉस जीतकर स्प्रिंगफील्ड ने पहले खेलते हुए 18.4 ओवर में 97 रन का लक्ष्य ब्रोसिड को दिया l मुरादाबाद की ओर से कासिम सैफी ने 23 व शाहनवाज अली ने 20 रन का योगदान दिया l वही ब्रोसिड के चेतन व फहीम निजामी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4-4 विकेट लिए l जवाब में उतरी ब्रोसिड ने 18 ओवर में ही छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया ब्रोसिड की ओर से कप्तान चेतन ने 31 रन बनाए l मैन ऑफ द मैच चेतन रहे वहीं दूसरे मुकाबले में एस. ए. एस ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 18.5 ओवर में 108 रन बनाए कप्तान सजल ने 23 रनों का योगदान दिया वहीं 22 यार्ड पीलीभीत की ओर से मुनीष ने तीन व अली ने दो विकेट लिए l लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीलीभीत ने 18.3 ओवर में ही लक्ष्य को चार विकेट खोकर हासिल कर लिया l पीलीभीत की ओर से अभिजीत ने 38 व अल्तमश ने 34 रनों की शानदार पारी खेली मैन ऑफ़ द मैच मुनीष को उनकी शानदार गेंदबाजी के चलते मिला l क्लब के अध्यक्ष सुनील सक्सेना व सचिव प्रशांत रायज़ादा ने बताया कि आज पहला मुकाबला पीलीभीत व न्यूट्री वर्ल्ड चैंपियन के मध्य होगा वही दूसरा मुकाबला अंबिका उन्नाव व आई के कलेक्शन के मध्य खेला जाएगा l शुभारंभ के अवसर पर संजय सक्सेना,विशिष्ट क्रिकेटर देवेश गंगवार,रमन खन्ना, कमलकांत बेलवाल,पंकज सिन्हा,विवेक मिश्रा,गजेंद्र पटेल, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव, ओपी कोहली,विवेक मिश्रा आदि मौजूद रहे l मैच में अंपायरिंग मुनाजिर नियाजी व राजीव सैनी ने की वही स्कोरिंग साईं सक्सेना ने की l