*अनदेखी या आस्था से खिलबाड़ ?*
एटा,अयोध्या की पावन धरा पर आयोजित प्रभु श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा एवं भव्य उद्घाटन जैसे पवित्र धार्मिक आयोजन की धूम भले देश भर में हो लेकिन एटा में आस्था को अंधभक्ति से रौंद दिया गया । नतीजा आस्था से खिलवाड़ करने बाले अंधभक्तों ने एटा महोत्सव मेला परिसर में दिये गये मंदिर आकृति व दीपों की रंगोली की पवित्रता और आस्था को अज्ञानियों ने कुछ इस कदर रौंदा कि कलम चलाना विवशता बन गयी हालांकि इस दौरान जिम्मेदार मूक बने रहे । मतलब मेला परिसर में मंदिर आकृति और झिलमिलाते दीपों की रंगोली में लोग जूते पहने मटरगस्ती देखे गये ।