निधौलीकलां में निकली श्रीराम शोभायात्रा

निधौलीकलां में निकली श्रीराम शोभायात्रा
–घर घर दीप जलाये :-संजीव पाण्डेय
एटा
निधौलीकलां में विहिप के नेतृत्व में भगवान श्रीराम शोभायात्रा निकाली गई।कार्यक्रम का शुभारंभ चिरोजीलाल गुप्ता सरस्वती शिशु मंदिर से भगवान राम सीता का नगर पंचायत अध्यक्ष शिखा गुप्ता ने तिलक लगाकर और आरती कर पंडित रामकिशन कौशिक ने मंत्रोचारण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ कराया।राम के अभिनय में नगर के अमित शर्मा और सीता के अभिनय में सीमा शर्मा रहे।
।इस अवसर पर जिला कार्यवाह संजीव पांडेय ने कहा कि 22जनवरी को भगवान राम की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा हो रही है इसलिये पूरा विश्व दीपक जलाकर दीपावली मना रहा है हम लोगो को भी घर घर डीप जलाकर दीपावली मनाने की अपील की।शोभायात्रा पूरे नगर पंचायत में भ्रमण श्रीराम के जयकारे लगाते हुए घोष ,ड़ी0जे0 साउंड,श्रीराम-सीता की झांकी के साथ किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित संघ परिवार के प्रांतीय ग्राम विकास प्रमुख जितेंद्र सिंह, जिला कार्यवाह संजीव पांडेय, जिला प्रचारक विकासजी,विभाग संपर्क प्रमुख मातादीन भैया, नगर संघ चालक डॉ0संतोष गौड़,अम्बरीष गुप्ता, स्नेहलता गुप्ता, खण्ड बौद्धिक प्रमुख दिनेश वर्मा,बजरंग दल के पूर्व विभाग संयोजक देवेन्द्र कुमार लोधी एडवोकेट,राजीव गुप्ता नगर अध्यक्ष विहिप, गगन महाजन नगर संयोजक बजरंग दल, दीपक गुप्ता नगर कार्यवाह,विपलव गुप्ता नगर प्रचार प्रमुख, ऋषभ गुप्ता नगर विद्यार्थी प्रमुख, सुरेश राजपूत, नगर सेवा प्रमुख, डॉ0अपूर्व सरकार नगर संपर्क प्रमुख, प्रकाशवीर मंडलीय प्रमुख, चेयरमैन प्रतिनिधि विशान्त गुप्ता उर्फ मोनी, पंचायत विकास संस्थान की कोषाध्यक्ष सरिता एडवोकेट, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ममता गुप्ता,शिक्षिका नीतू,सरोज गुप्ता, रंजना, विनीता, पूजा, मीरा, संगीता, बंटी गुप्ता, काजल, रश्मि,केशव राठौर, देवेश कुमार, राजीव गुप्ता उर्फ टीटू, चेतन जादौन,शिशुपाल सिंह कुशवाह, शिवकुमार, झम्मन सिंह वर्मा, आदि सैकड़ो नगर के सम्मनित महिलाओं और पुरुषों, बालक बालिकाओं और बच्चों ने शोभा यात्रा में भाग लिया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks