
सिद्धार्थनगर । जनपद के वीआईपी क्षेत्र इटवा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत परसोहन में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसके मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत अधिकारी नियाज अहमद रहे ।
कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ को आम जनता के मध्य रखा गया ।
कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओ द्वारा लाभान्वित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरण किया गया । इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्याम बिहारी श्रीवास्तव ने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही सभीं जनकल्याणकारी योजनाओं का विधिवत जिक्र करते हुए
विभिन्न योजनाओं का गुणगान किया ।
ग्राम प्रधान श्याम विहारी नें ग्राम पंचायत वासियों का आह्वान करते हुए कहा कि बृद्वावस्धा व विधवा एवं विकलॉंग पेंशन योजना तथा किसान सम्मान निधि सहित आवास योजना के लाभार्थी जो इन योजनाओं से वंचित रह गए हों वह मुझसे सीधा सम्पर्क करें ।
इस कार्यक्रम में सम्बन्धित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी के साथ समस्त ग्राम वासी मौजूद रहे ।