*रेप के बाद युवती को ईंट का प्रहार कर मार डाला.. लाश की नहीं हुई पहचान.. अलग अलग फ्लोर पर मिली युवती की साड़ी और पेटीकोट…*
#UP : जनपद फतेहपुर के बाँदा – बहराइच मार्ग पर राकेश गुप्ता के बंद पड़े मकान के सीवर टेंक मे 22 साल की एक शादीशुदा युवती की न्यूड डेडबॉडी मिली है। चेहरा ईंटों से कुचला हुआ था। युवती की पहचान नहीं हो पाई है। रेप की आशंका है। साड़ी ग्राउंड फ्लोर पर मिली और पेटीकोट प्रथम तल से बरामद हुआ। खून से सनी ईंट भी मिली हैं। इसी के प्रहार से युवती की जान ली गई।