
वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश। चार अभियुक्त गिरफ्तार : ट्रोली सहित दो ट्रैक्टर बरामद।
कासगंज,जनपद में वाहन चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी पटियाली विजय कुमार राणा के नेतृत्व में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके नाम मोनू उर्फ जग मोहन पुत्र संतोष सिंह निवासी गड़िया नरसू , थाना पटियाली , कासगंज ,2.बिट्टू पुत्र नन्नू सिंह निवासी नगला धनी (जखेरा) थाना ढोलना जनपद कासगंज ,3.रंजीत पुत्र सुरेन्द्र निवासी खवा थाना जैथरा जिला ,एटा 4.विजय पुत्र गिरीश चंद्र निवासी सुन्न गढ़ी , थाना सुन्न गढ़ी कासगंज बताए जाते हैं इनके पास से एक सोनालिका ट्रैक्टर डी 160, व एक ट्रेक्टर पावर ट्रेक नीला रंग म ऐ ट्रोली के बरामद बताए जाते हैं मोनू पर तीन , रंजीत पर सात , विजय पर तीन मुकदमे जनपद के विभिन्न थानों में दर्ज बताए जाते हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गोविंद बल्लभ शर्मा , सर्विलांस टीम के सदस्य ,व एस ओ जी टीम के सदस्य शामिल बताए जाते हैं।