नासिक (महाराष्ट्र) में आयोजित 27 वें राष्ट्रीय युवा उत्सव-2024 में उत्तर प्रदेश को कहानी लेखन में मिला प्रथम स्थान

लखनऊ: 17 जनवरी, 2024

दिनांक 12 से 16 जनवरी, 2024 तक नासिक (महाराष्ट्र) में आयोजित होने वाले 27वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में उत्तर प्रदेश द्वारा 70 सदस्यीय दल के साथ प्रतिभाग किया गया। राष्ट्रीय युवा उत्सव में उत्तर प्रदेश के कलाकारों द्वारा 08 प्रतिस्पर्धी व 01 गैर- प्रतिस्पर्धी विधाओं के कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। 27 वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुये कु० सृष्टि दीक्षित द्वारा कहानी लेखन की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। कु० सृष्टि दीक्षित पुत्री श्री राजेश दीक्षित की आयु 21 वर्ष है एवं वह जनपद-बरेली की रहने वालीं हैं।
राष्ट्रीय स्तर पर कहानी लेखन में प्रतियोगिता हेतु मेरा भारत-विकसित भारत /2047, सक्षम युवा-समर्थ भारत व युवाओं के लिये-युवाओं द्वारा विषय निर्धारित किये गये थे, जिसमें से कु० सृष्टि दीक्षित ने सक्षम युवा – समर्थ भारत विषय का चयन करते हुये कर्तव्य-पथ शीर्षित कहानी का लेखन किया।
कु० दीक्षित ने सर्वप्रथम दिनांक- 20 नवम्बर, 2023 को आई०एम०ए० हॉल, बरेली में आयोजित जनपद स्तरीय युवा उत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त कर मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता रहकर दिनांक 21 से 23 दिसम्बर, 2023 तक राज्य युवा उत्सव में प्रतिभाग कर पुनः प्रथम स्थान प्राप्त करते हुये राष्ट्रीय युवा उत्सव में प्रतिभाग किया।
27वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में कु० दीक्षित को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। भारत सरकार द्वारा इस उपलब्धि पर कु० दीक्षित को रू० 1,50,000/- (एक लाख पचास हजार मात्र) की पुरस्कार धनराशि प्रदान की जायेगी।

About The Author

पं.सत्यम शर्मा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks