अवकाश के दिन सर्द मौसम में सिघंम ने झोलाछापों पर हल्ला बोलकर बढायी सरगर्मी
एटा ! आज गुरू गोविन्द दिवस के पर्व पर घौषित सार्वजनिक अवकाश और ऊपर से कडाके की सर्दी के मध्य जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिहं व सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में अवैध चिकित्सा व्यवसाय के नोडल सिघंम डा. सर्वेश कुमार डिप्टी सीएमओ ने एटा शहर से लेकर सुदूरवर्ती अलीगंज कस्बे तक छापामार अभि़यान की कार्यवाही करते हुऐ झोलाछापों पर हल्ला बोलकर जहां मुख्यालय के पीपल अड्डा स्थिति नगर सेन वाली गली में मीना नामक महिला का नर्सिगं होम सील किया तो वहीं अलीगंज नगर में डाक बगंला के सामने ऑन लाइन पंजीकरण आवेदन कर चल रहे आन्या हैल्थ क्लीनिक को नोटिस देकर बिना रजिस्ट्रेशन प्रेक्टिस करने पर जबाब चाहा है !
आज बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टास्क फोर्स टीम के सिघंम द्वारा की गयी ताबडतोड कार्यवाही से झोलाछापो की हालात देखने लायक रहे , क्योंकि सर्द मौसम की मार से वैसे ही धन्धा मंदा चल रहा था तो अचानक सिघंम ने क्षेत्र में बडी कार्यवाही करते हुऐ सरगर्मी पैदा कर दी !