
*संयोजक ने किए हाथ खड़े*
लखनऊ -उत्तर प्रदेश के जिला एटा में एटा महोत्सव 2024 चौथे दिन ही बड़ी दुकान फीके पकवान घोषित हो गई है,एटा महोत्सव के पड़ाल में शास्त्रीय संगीत एवं भजन संध्या फरार हो गया है,एटा महोत्सव में संयोजक ने हाथ खड़े कर दिए हैं,एटा महोत्सव 2024 की छीछालेदर हो गई है, चारों तरफ चर्चाओ में चल रहा है,एटा महोत्सव 2024 में ठेका एक करोड़ छत्तीस लाख+जीएसटी मिलाकर एक करोड़ प्चतर लाख रुपए में हुआ है, उसके बाद भी इतना घटिया व्यवस्था है,जिसकी चारों तरफ गरम चाय पर चर्चा चल रही है, अमित किशोर ने कम ठेके को इतना आलीशान कर दिया था, जमीन पर इन्टर लोकिगं कराई तथा सभी दुकानें को सपोर्ट किया था, तथा संयोजक के हाथों को खड़े करने पर महोत्सव समिति से प्रोग्राम करा कर एटा जिले का मान बढ़ाया था, अब तो एटा महोत्सव में केवल लूट के अलावा कुछ नही है, केवल अपना काम बनता भाड़ में जाओ एटाबासिन्दो……?