
फतेहपुर: तमंचे पे डिस्को, कानून का डर नही, प्रशासन का कोई खौफ नहीं असलहे के साथ नाचती नज़र आईं बार बालाएं। अवैध असलहा लहराकर होता रहा फूहड़ नृत्य। लोडेड असलहे से हो सकती थी कोई बड़ी घटना। जहानाबाद थाना क्षेत्र के बचनीपुर का मामला। वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल।।
सोसल मीडिया पर अवैध तमंचे पर बार बालाओं द्वारा डांस करने के वायरल वीडियों की पड़ताल के सम्बंध में जब राजधानी लखनऊ से न्यूज़77के यूपी क्राइम रिपोर्टर अरुण कुमार शुक्ला द्वारा फ़ोन से थाना प्रभारी निरीक्षक थाना जहानाबाद जनपद फतेहपुर से जानकारी की तो थाना प्रभारी ने वायरल वीडियों की पुष्टि करते हुए बताया कि यह वीडियों पुराना है जो किसी ने अब वायरल किया है और तमंचे वाले व्यक्ति के घर का पता चला है और सम्बंधित व्यक्ति को ट्रेस करवाया जा रहा है जल्द ही उस व्यक्ति को अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जायेगा।।
पंडित ललित कुमार मिश्रा