एटा,13जनवरी। जनपद में अयोध्या से आए अक्षत वितरण का कार्यक्रम पूरे जनपद में जोर-शोर से चलाया जा रहा है उसी क्रम में आज वर्मा नगर एटा अक्षत वितरण कार्यक्रम में मेरा भी रहना हुआ जिसमें अक्षत और साहित्य देकर लोगों से 22 जनवरी को दीपावली की तरह भव्य व दिव्य मनाने की तथा 22 जनवरी के बाद अयोध्या राम मंदिर के दर्शन करने की भी अपील की गई।
अक्षत वितरण कार्यक्रम में,विकास जी जिला प्रचारक,संजीव जी जिला कार्यवाहा,अरविन्द सिंह चौहान, प्रान्त अध्यक्ष गौ रक्षा विभाग विश्व हिन्दू परिषद ब्रज प्रान्त,मुकेश राठौर,अंकित चौहान,आशीष कुमार,नितिन कुमार,पिन्टू कुमार,सहित दर्जनो राम भक्त मौजूद रहे।