नोडल अधिकारी ने मारहरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर में आयेाजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

एटा,विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन हेतु भारत सरकार द्वारा नामित नोडल अधिकारी श्री प्रदीप अग्रवाल आई0ए0एस0 शुक्रवार को अपरान्ह में जनपद पहुंचे

नोडल अधिकारी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह सहित अन्य अधिकारियों से वार्ता कर जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए

नोडल अधिकारी ने मारहरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर में आयेाजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

नोडल अधिकारी ने इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण कर योजनाओं के संतृप्तीकरण के संबंध में जानकारी की एवं आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना सहित अन्य योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए

बताते चलें कि 15 नवम्बर को जनपद लखीमपुर खीरी, सोनभद्र से शुरू हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा का 26 जनवरी 2024 को भव्य समापन किया जाएगा

जनपद के समस्त 569 ग्राम पंचायतों, 10 निकाय क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम, पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित किए जाने का लक्ष्य शासन से प्राप्त है

शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की सफलता हेतु जनपद स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित कर जिम्मेदारी सौंपी है

जनपद की ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाली संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर स्थानीय जन सामान्य द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है, इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लाभार्थियों द्वारा अपने अनुभव साझा किया जा रहे हैं

इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह, सीडीओ डॉ0 एके बाजपेयी, सीएमओ डा0 यूके त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख रवि वर्मा, डीएसओ कमलेश गुप्ता, डीडी कृषि रोताश कुमार, कृषि अधिकारी मनवीर सिंह, डीसी मनरेगा प्रभुदयाल सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, भारी संख्या में लाभार्थी आदि मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks