बिजनौर के धामपुर में आज भीषण सड़क हादसा हो गया। एक अल्टो कार और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसा बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र के स्योहारा रोड पर देर रात को हुआ।
तीन युवक मुरादाबाद से केबल का काम कर कार में सवार होकर अपने घर आ रहे थे। जैसे ही कार शुगर मिल के पास पहुंची, तभी गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।कार में सवार मिथुन कुमार (27) पुत्र त्रिलोक चन्द्र, मुज्वल (24) पुत्र उपदेश कुमार शर्मा व चिंटू (25) पुत्र सुनील कुमार निवासी बमरोली गांव थाना धामपुर कार में सवार होकर मुरादाबाद से केबल का काम कर देर रात घर लौट रहे थे। एक साथ तीन युवकों के मौत से परिवार में कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।