
एटा– शराब माफियाओं के काले कारनामों पर बड़ी कार्यवाही, थाना जसरथपुर पुलिस ने कराया करीब 1,50,000 रूपये कीमत की अवैध शराब का विनिष्टीकरण।
माल निस्तारण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 11.01.2024 को नायब तहसीलदार श्री विक्रम सिंह, क्षेत्राधिकारी अलीगंज श्री सुधांशु शेखर, राजस्व निरीक्षक श्री विनोद कुमार, लेखपाल श्री शिव ओम पांडेय व SI /IC श्री चरन सिंह की उपस्थिति में थाना जसरथपुर पुलिस द्वारा 80 अभियोगों से संबंधित कुल 1100 लीटर कच्ची शराब, 75 लीटर देशी शराब को माननीय न्यायालय से आदेश प्राप्त कर जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर विनिष्टीकरण करवाया गया। जिसकी फोटोग्राफी/विडीयोग्राफी भी करवायी गयी। विनिष्टीकृत माल की अनुमानित कीमत लगभग 1,50,000 रुपये है।