चौ.अवधपाल सिंह सिंह यादव पूर्व कैबिनेट मंत्री के जन्मदिन पर लगा निशुल्क रक्तदान शिविर
_____________( हिंदूवादी किसान नेता राजू आर्य ने भी किया रक्तदान )
एटा। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं उत्तर प्रदेश की राजनीति में स्वच्छ एवं वेदाग राजनीति के प्रखर राजनीतिज्ञ पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार चौधरी अवधपाल सिंह यादव के दसवें जन्म दिवस पर जनपद के प्रमुख समाजसेवी हिंदूवादी किसान नेता रंजीत कुमार उर्फ राजू आर्य के सौजन्य से शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर रविन कुमार यादव एमबीबीएस,एमएस,एफएमएएस, जनरल एण्ड लेप्रोस्कोपिक सर्जन,के सतीश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल हिंदुस्तान लीवर के सामने कासगंज रोड एटा पर निशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया !
उक्त अवसर पर
रंजीत कुमार उर्फ राजूआर्य ने भी अपना रक्तदान करते हुऐ दूसरे जरूरत मन्द व्यक्ति को संजीवनी देने का संदेश दिया ! इस मौके पर डॉ. रविंन यादव,जितेंद्र यादव (बब्लू चौधरी), कृष्णकांत यादव (कीशू) ,प्रदीप यादव, विपिन यादव प्रधान अल्हेपुर आदि ने चौधरी अवधपाल सिंह यादव पूर्व कैबिनेट मंत्री को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनकी लंबी आयु की कामना की है।