जनपद फिरोजाबाद में रिमझिम बारिश के चलते हुए बड़ी ठिठुरन लोगों में दिखा ठंड का एहसास
पूरा मामला जनपद फिरोजाबाद से जुड़ा हुआ है
आज तनांक 9 1 2023 को
फिरोजाबाद में रिमझिम बारिश से बदला मौसम, सताने लगी ठंड
फिरोजाबाद में मंगलवार सुबह रिमझिम बारिश से अचानक मौसम बदल गया। यहां तेज रिमझिम बारिश होने से ठंड का एहसास होने लगा।
फिरोजाबाद जिले में कई दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा था। मंगलवार को सुबह अचानक गरज के साथ बूंदाबांदी होने से तापमान में गिरावट आ गई। जिसमें मिनिमम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। गलन व शीतलहर से लोग घरों में रहने को मजबूर हैं। शहर से लेकर गांव की पगडंडियों तक घना कोहरा छाया हुआ है और लोग अलाव जलाकर ठंड दूर करने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं किसानों का कहना है कि इस बारिश से आलू की खेती में नुकसान होने की संभावना है क्योंकि आलू की फसल में रोग होने की संभावना है।
वहीं मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को भी दिन में बादल छाए रहेंगे । इसकी वजह से न्यूनतम तापमान में कमी आ सकती है। कमी