एटा लोकसभा कोऑर्डिनेटर कल एटा मे

कुमुद गंगवार प्रदेश महासचिव, एटा लोकसभा कोऑर्डिनेटर कल एटा मे कल संघठन एवं लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक मे आ रहे है।

एटा,जैसा कि आपको विदित है कि आज पूरा प्रदेश अपराध की आग में जल रहा है। एन. सी.बी.आर. की 2023 की रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार पूरे भारत में होने वाले अपराधों में 15 प्रतिशत अपराध उत्तर प्रदेश में हुए हैं। कांग्रेस पार्टी प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों एवं आम जनमानस की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित है। बढ़ते अपराधों को लेकर कल दिनांक 09-01-2024 को जिला मुख्यालय धान मील वाली गली एटा पर जिला / शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया जाएगा ।
प्रेस वार्ता मा श्री कुमुद गंगवार प्रदेश महासचिव एटा लोक सभा क्षेत्र कोऑर्डिनेटर, श्री धर्मेंद्र लोधी जी प्रदेश सचिव एटा प्रभारी 12 : 00 आ रहे है । 12:30 प्रेस वार्ता करेंगे ।
01:00 बजे जिला कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस कमेटी के सयुक्त बैठक मे संघठन और लोक सभा चुनाव को लेकर बैठक।
2:30 से कांग्रेस कार्यकर्ताओ से मुलाक़ात कर वार्ता करेंगे।
बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप से श्री मती सत्याबहन पूर्व सांसद भी मौजूद रहेगी।
पूर्व सांसद,पूर्व विधान सभा प्रत्याशी,पूर्व नगर पालिका प्रत्याशी गण, सभासद,पूर्व सभासद,पूर्व सभासद प्रत्याशी गण,पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी गण, AICC, PCC, जिला/शहर कांग्रेस के पदाधिकारी गण,सेवा दल,महिला कांग्रेस,युवा कांग्रेस,NSUI, विधि प्रकोष्ठ,सैनिक प्रकोष्ठ,अल्पसंख्यक विभाग, किसान कांग्रेस,अनुसूचित जाति विभाग, विकलांग प्रकोष्ठ ,पिछड़ा प्रकोष्ठ एवं समस्त फ्रंटल संघठनों के प्रदेश एव जिला के पदाधिकारी गण,ब्लाक अध्यक्ष,नगर अध्यक्ष आप सभी सम्मानित कांग्रेस जनो से अपील है की समय से साथियों साहित पहुँचे।

सद्भावनाओं सहित,
गंगा सहाय लोधी
जिला अध्यक्ष
ठाकुर अनिल सोलंकी
कार्यवाहक जिला अध्यक्ष
जिला कांग्रेस कमेटी एटा
9456954111

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× कुछ समझ न आये में हूँ न ...
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks