
लखनऊ।सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा है।मायावती ने अखिलेश यादव के तंज करने पर जवाब दिया है। मायावती ने कहा सपा प्रमुख को सबसे पहले अपने गिरेबान में झांककर देख लेना चाहिए।दरअसल अखिलेश यादव ने शनिवार को बलिया में एक कार्यक्रम में मायावती को गठबंधन में शामिल करने के सवाल पर कहा कि चुनाव के बाद की उनकी गारंटी कौन लेगा। उनका इशारा उनके पाला बदलने को लेकर था।
बसपा मुखिया मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि अपनी व अपनी सरकार की खासकर दलित विरोधी रही आदतों, नीतियों एवं कार्यशैली आदि से मजबूर सपा प्रमुख द्वारा बीएसपी पर अनर्गल तंज कसने से पहले उन्हें अपने गिरेबान में भी झांककर जरूर देख लेना चाहिए कि उनका दामन भाजपा को बढ़ाने व उनसे मेलजोल के मामले में कितना दागदार है।
बसपा मुखिया मायावती ने कहा कि साथ ही,तत्कालीन सपा प्रमुख द्वारा भाजपा को संसदीय चुनाव जीतने से पहले व उपरान्त आर्शीवाद दिए जाने को कौन भुला सकता है और फिर भाजपा सरकार बनने पर उनके नेतृत्व से सपा नेतृत्व का मिलना-जुलना जनता कैसे भूला सकती है। ऐसे में सपा साम्प्रदायिक ताकतों से लडे़ तो यह उचित होगा।बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 से पहले तत्कालीन सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा में सभी के सामने पीएम मोदी को चुनाव जीतने के लिए शुभकामनाएं दी थी। इन चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन कर लड़े थे इसके बावजूद दोनों मिलकर सिर्फ 15 सीटें ही जीत सके थे।
बता दें कि इससे पहले सपा की तरफ इंडिया गठबंधन में बतौर प्रधानमंत्री नीतीश कुमार का नाम आगे किया गया है। बरहाल यह कोई अधिकारिक बयान नहीं है,लेकिन सपा की सरकार में मंत्री रह चुके आईपी सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में आईपी सिंह ने लिखा कि देशभर के पटेल समाज और पीडीए ने तय कर लिया है कि पिछड़े वर्ग के पटेल श्री नीतीश कुमार जी को देश का अगला प्रधानमंत्री बनाना है। सिंहासन खाली करो की जनता आती है।बता दें कि आईपी सिंह ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें सपा मुखिया अखिलेश यादव की तस्वीर और जदयू के प्रमुख नीतीश कुमार की तस्वीर है। इस तस्वीर में लिखा है, यूपी और बिहार गया मोदी सरकार।