प्राचीन मंदिर में 32वां प. पू. ब्रह्म चैतन्य गोंदवलेकर महाराज की पुण्य तिथि धूमधाम से मनाई गई

ऐतिहासिक प्राचीन मंदिर में 32वां प. पू. ब्रह्म चैतन्य गोंदवलेकर महाराज की पुण्य तिथि धूमधाम से मनाई गई

हर साल की तरह इस साल भी. पू. श्री ब्रह्मचैतन्य गोंदवलेकर महाराज की पुण्य तिथि समारोह बुधवार 27/12/2023 से शनिवार तक। 6/01/2024 को आखिरकार कडेगांव के ऐतिहासिक श्री राम मंदिर में 185 वर्षों की परंपरा का समापन हुआ। श्री गोंदवलेकर महाराज पुण्यतिथि महोत्सव के यजमान ॲड. अजीत कुलकर्णी और रणभोर परिवार उपस्थित थे।
विगत 32 वर्षों में इस महोत्सव में अनेक यज्ञों, यागों एवं विविध कार्यक्रमों के माध्यम से अनेक दिग्गज कीर्तनकारों, उपदेशकों, वादकों, गायकों, वक्ताओं, भजन मंडलियों ने श्री गोंडावलेकर महाराजके चरणों में पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की एवं कडेगावकर वासियोंकी शोभा बढ़ाई है! कै. श्री रणभोर गुरुजी द्वारा 32 वर्षों से शुरू किया गया यह महोत्सव महाराज के आशीर्वाद से और अधिक आकर्षक तथा सामाजिक जागरूकता का माध्यम बनता जा रहा है। ह. भ.प. शेखर अभ्यंकर के सुंदर कीर्तन के अलावा, महोत्सव का समापन अमोल बावडेकर के गायन कार्यक्रम के साथ हुआ, जिन्होंने अपनी मधुर और आकर्षक आवाज और अभिनय से हिंदी और मराठी फिल्म उद्योग में अपना नाम बनाया है। महाप्रसाद सुजीत सबनीस द्वारा मनाया गया। कडेगांव शहर में हजारों भक्तों ने इस महाप्रसाद का लाभ उठाया. इस समय योगेश यादव प. पू. श्री ब्रह्मा चैतन्य गोंडावलेकर ने महाराजा की सुंदर और आकर्षक रंगोली बनाई थी। इस महोत्सव में मंदिर के अध्यक्ष प्रो. श्रीमती के साथ दीपक कुलकर्णी, दत्तात्रय पाठक, वसंत इनामदार, अशोक कुलकर्णी, मकरंद रणभोर, मुकुंद कुलकर्णी, संतोष शिरालकर के साथ ज्ञानेश्वर शिंदे, आशीष वरूडकर, संतोष चव्हाण। पद्मावती देशपांडे, शरयू रणभोर, श्रीमती। इस महोत्सव के संचालन में गायत्री कुलकर्णी, भाग्यश्री देशपांडे आदि ने विशेष प्रयास किये।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks