
जल नल वालों की मेहरबानी से बढ़ी ग्रामीणों की परेशानी।
रिपोर्टर – के के पाठक
विकास खण्ड-जमालपुर, मीरजापुर अंतर्गत ग्राम-मनऊर पश्चिम पट्टी का मुख्य संपर्क मार्ग बहुत दिनों से खराब पड़ा हुआ है।ऊपर से हर घर जल नल योजना अंतर्गत पाइप लाइन डालने हेतु खोदे गए गड्ढों का संबंधित विभाग द्वारा मरम्मत नहीं किए जाने से हल्की बरसात में ही लोगों का इस मार्ग से निकलना और भी मुश्किल हो गया है।इसी मार्ग पर इंटर कॉलेज,प्राथमिक विद्यालय,पंचायत भवन,सुलभ शौचालय,मंडी भवन,मंदिर आदि प्रमुख सार्वजनिक स्थान स्थित है,जिस पर आम लोगों से लेकर पढ़ने वाले बच्चों सहित सैकड़ों लोगों का आना-जाना दिन भर लगा रहता है।इस प्रमुख संपर्क मार्ग के निर्माण हेतु ग्राम पंचायत से लेकर विकास खण्ड, तहसील,जिला तक के सभी अधिकारियों एवं जिले के सभी जनप्रतिनिधियों से निवेदन किया जा चुका है लेकिन अभी तक इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। इस मार्ग की दशा यह कि जब भी थोड़ा बहुत बरसात होता है तो इस मार्ग पर पानी भर जाता है और लोगों का इस मार्ग से निकलना मुश्किल हो जाता है, विशेषकर महिलाओं एवं स्कूली बच्चों को काफी परेशानी होती है, अक्सर लोग कीचड़ में फिसल कर गिर जाते है।मार्ग का समय से निर्माण नहीं होने से नाराज ग्रामीणों द्वारा दिनांक ६ जनवरी २०२४ को जर्जर मार्ग पर खड़ा होकर प्रर्दशन किया गया। प्रर्दशन करने वालों में अन्न दाता मंच के संयोजक चौधरी रमेश सिंह सहित आंनद सिंह,सत्यपाल सिंह,रामजनम गुप्ता,राम आसरे सिंह,दीपेश,अमीत सिंह,जयचंद विश्वकर्मा,अविनाश सिंह आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।