
एटा– थाना मारहरा पुलिस को मिली सफलता थाना मारहरा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को 01 चोरी की बैटरी, 01 मक्का बोने की मशीन एवं 01 अवैध तमंचा व 01 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के पर्यवेक्षण में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत चैकिंग के दौरान, मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्तों को अवैध असलहा कारतूस एवं चोरी की 01 बैटरी व 01 मक्का बोने की मशीन के साथ ग्राम पचपेडा से ग्राम बहादुरपुर के बीच दाहिने हाथ पर बने भट्टे के पास से समय करीब 23.50 बजे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ़्तार अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता
- किशनपाल पुत्र बंगाली नि0 ग्राम कुन्दनपुर थाना पिलुआ जनपद एटा।
- उमनेश उर्फ खलीफा पुत्र सुनहरीलाल नि0 ग्राम मौहकमपुर थाना मारहरा जनपद एटा। बरामदगी –
- एक तमंचा मय 01 जिंदा कारतूस 315 बोर
- 01 चोरी की बैटरी
3.01 मक्का बोने की मशीन गिरफ्तार करने वाला पुलिसबल – - उ0नि0 किशोरीलाल मीना
- उ0नि0 वीरपाल सिंह
- का0 1310 हरिओम
- का0 405 विक्रान्त तेवतिया
- है0का0 46 प्रदीप कुमार