कासगंज में दबंगों में नहीं कानून का ख़ौफ़
दो पक्षों के बीच जमकर हुआ फसाद, एसएचओ के लगी गोली, भारी दलबल के साथ मौके पर पहुचे एसपी, छाबनी बना गाँव
कासगंज । जनपद में कानून के ख़ौफ़ से दबंग किस कदर बेख़ौफ़ हैं ये कोई भले न बता सके, लेकिन थाना सिकंदपुर वैश्य क्षेत्र के गाँव नरपत में दो दबंग पक्षों में हुये खूनी फसाद में गोली लगने से घायल हुये सिकंदरपुर वैश्य कोतवाल और भयभीत हमराह पुलिस स्वयं इसका प्रमाण हैं । बरहाल दुःसाहसपूर्ण वारदात को दो दबंग पक्षों ने मात्र पशुओ के विवाद में अंजाम दिया, बताते हैं विवाद की सूचना मिलते ही सिकंदरपुर इस्पेक्ट हरिभान सिहं मय हमराह पुलिस सहित गाँव नगला नरपत पहुचे और लगने से घायल हो गये । घटना से पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया हैं, घायल एसएचओ हरिभान सिहं को तत्काल उपचार के लिये रवाना किया हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी को कई टीमें जुट गईं, फिलहाल पुलिस ने गाँव को छाबनी बना दिया स्वयं पुलिस अधीक्षक घटना स्थल पर पहुचे ।