
लखनऊ : UP ATS की गिरफ्तार में भड़काऊ पोस्ट डालने वाला
अयोध्या के राम मंदिर व बाबरी मस्जिद को लेकर की थी पोस्ट
सोशल मीडिया पर यूपी एटीएस ने की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
भड़काऊ पोस्ट करने वाला यूपी एटीएस के हत्थे चढ़ा
22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थस्थल का होना है उद्घाटन
सोशल मीडिया पर एटीएस रख रही नज़र
साइबर पेट्रोलिंग के दौरान मिली भड़काऊ पोस्ट
एक्स (X) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आईडी @jibranMakrani1 द्वारा विद्वेषपूर्ण व भड़काऊ पोस्ट किया गया
पोस्ट में लिखा “हम एक भी मस्जिद नहीं छोड़ेंगे,
अगर हमसे जबरदस्ती मस्जिद छीनी गयी तो अंजाम भुगतने को तैयार रहना बाबरी मस्जिद भी हमारी है और हमारी रहेगी
पोस्ट के माध्यम से साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने धार्मिक वैमनस्य बढ़ाने व धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश की गई
जांच में आईडी झाँसी निवासी जिबरान मकरानी पुत्र इसरार मकरानी द्वारा संचालित किया की जा रही थी
जिबरान ने पुलिस से बचने के लिए पोस्ट डिलीट कर दी थी
जिबरान के मोबाइल फोन से डाटा मिला
एक्स हैंडल से पोस्ट करता है, जिससे इन भड़काऊ पोस्ट्स का प्रचार-प्रसार मुस्लिम भाईयों के बीच ज्यादा-से-ज्यादा हो सके
झांसी से यूपी एटीएस ने किया गिरफ्तार।